बीरगांव:- नगर पालिक निगम बीरगांव के सभा कक्ष में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में कुल 17 महिला स्व-सहायता समूहों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से मां बमलेश्वरी, नारी उत्थान, उज्ज्वल, करुणा माता शैलपुत्री, महालक्ष्मी, सिंधु वाहिनी मां बचत, स्वामी आत्मानंद, जय साइननाथ, गृहलक्ष्मी, नैना, दिव्य ज्योति, हर हर महादेव, जय मां गौरी, जय मां दुर्गा, महाराणा प्रताप, नारी शक्ति और जय तुलसी महिला स्व-सहायता समूह शामिल रहे।
प्रदर्शनी में राखी, जूते-चप्पल, कपड़े, बैग, पूजा सामग्री, श्रृंगार सामान, बाल गोपाल श्रृंगार, फिनाइल, हार्पिक, एसिड, खाद्य सामग्री जैसे ख्वाजा, ठेठरी, खुरमी, चिवड़ा, मिक्सचर, नमकीन सहित अनेक घरेलू उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शित और विक्रय की गईं। महज तीन घंटे की इस प्रदर्शनी में लगभग 18,000 रुपये की सामग्री बिक गई।

इस अवसर पर नगर निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, सभापति श्री कृपाराम निषाद, नगर आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिलाओं के आत्मनिर्भर प्रयासों की सराहना की और उनसे सामग्री क्रय कर उत्साहवर्धन किया।
प्रदर्शनी में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही। आयोजन को मिले सकारात्मक प्रतिसाद को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब हर 15 दिन में ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिससे महिला स्व-सहायता समूहों को निरंतर मंच और बाजार उपलब्ध कराया जा सके।