सरगुजा :- आफत की बारिश ने सरगुजा का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. सरगुजा जिले में भारी बारिश के कारण कई पुल पुलिया बह चुके हैं. इसी कड़ी में अंबिकापुर से मैनपाट जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुल बह गया.जिससे इस रास्ते पर आवागमन प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि नवानगर में मछली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. बीती रात हुई तेज बारिश के बाद यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी.ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश के कारण टूटे पुल में गांव के तीन लोग बह गए थे,जो खुद ही तैरकर बाहर आ गए.
इस बारे में कलेक्टर सुनील नायक ने बताया कि जिले में बारिश अधिक हुई है. सूचना मिली कि नवानगर में पुल के उपर से पानी जा रहा था.इस कारण मार्ग बंद है.
मैनपाट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते : अम्बिकापुर से मैनपाट मार्ग पर नवानगर में बारिश के कारण पुल टूटने से परेशानी हुई है.पुल टूटने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो चुका है.यदि आप मौजूदा समय में मैनपाट घूमना चाहते हैं तो नवानगर मार्ग का इस्तेमाल करने से बचे. आपको अब मैनपाट जाने के लिए सीतापुर या फिर दरिमा का रास्ता चुनना होगा. मैनपाट में उलटा पानी जाने के रास्ते में भी सड़क के किनारे टूट चुके हैं.इसलिए मैनपाट जाने वालों को रास्ता तय करते वक्त विशेष सावधानी बरतनी होगी.ग्रामीणों से पूछकर ही बारिश के समय रास्ता तय करें.