नई दिल्ली :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी गई। एक्स पर राष्ट्रपति भवन ने पीएम मोदी और राष्ट्र्पति मुर्मु की मुलाकात की तस्वीर शेयर की।
इसके कैप्शन में राष्ट्रपति भवन ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।’ राष्ट्रपति से पीएम की मुलाकात के बाद ही अलग-अलग तरह के कयास लगने लगे। बैठक का विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं पाया, लेकिन इसकी वजह अब लगभग साफ हो गई है।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बताया जा रहा है कि पीएम और प्रेसिडेंट के बीच यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध की पृष्ठभूमि में हो रही है।
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी खींचतान हुई। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन तब से अब तक दोनों सदनों में बेहद कम कामकाज हुआ है।
राष्ट्रपति मुर्मु के साथ पीएम मोदी की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस से मिलिट्री इक्विपमेंट और कच्चे तेल खरीदने के कारण पेनाल्टी लगाने की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है।