नई दिल्ली:– एक तरफ जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लोगों की रोजमर्रा जिंदगी को आसान बना रहा है। वहीं, दूसरी इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या एआई की वजह से लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। क्या कंपनियां इंसानों की जगह एआई से काम कराना ज्यादा पसंद करेगी? इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एआई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कोडिंग जैसे जटिल काम नहीं कर सकता AI’
उन्होंने कहा कि एआई फिलहाल सरल कार्यों में इंसानों की जगह ले सकता है लेकिन एआई जटिल काम जैसे कोडिंग को संभालने में सक्षम नहीं है।
CNN के एंकर फरीद जकारिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोग कोड लिखने की बात करते हैं। सरल कोडिंग कार्यों में, एआई आज मानवीय कार्यों की जगह ले सकता है। हालांकि, एआई अब तक सबसे जटिल कोडिंग कार्य नहीं कर पाया है।