नई दिल्ली:– प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रेरणादायक प्रवचनों और राधारानी की भक्ति के लिए जाने जाते हैं। उनके विचार भक्तों में न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि जीवन को सरल और सकारात्मक बनाने का मार्ग भी दिखाते हैं। आज हम आपके लिए महाराज जी की 10 ऐसे अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आपका जीवन बदल देंगे। ये विचार आपके अंदर की भक्ति भावना को बढ़ाने के साथ-साथ नकारात्मक सोच को भी दूर करेंगे।
शास्त्र विरुद्ध क्रिया होगी, तो पतन का संयोग बन जाएगा।
आहार और आचरण दोनों का शुद्ध होना अति आवश्यक है।
फल की इच्छा से रहित होकर की गई सेवा ही सच्चा दान है।
जिसे गुरु स्वीकार कर लें, उसे स्वयं भगवान भी अस्वीकार नहीं कर सकते।
इस संसार में वही धनी है जिसके पास नाम जप का धन है।
पाप कर्मों का फल ही नकारात्मक विचारों के रूप में आता है।
मन स्वत: भगवान में नहीं लगेगा, हमें प्रयास करना ही पड़ेगा।
जिस स्थिति में भगवान रखें उसी स्थिति में संतुष्ट रहो।
आपका अपमान करने वाला आपके पाप नष्ट कर रहा है बस सहन कर लीजिए।
यदि नाम जप चलता रहेगा तो आनंद स्थिर बना रहेगा।
