नई दिल्ली:– चेहरा साफ करने के लिए कई तरह की क्रीम और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। कई बार इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नुकसान पहुंचाने का काम भी करता है। हाल ही में चेहरा धोने के लिए शैंपू लगाने का ट्रेंड वायरल हो रहा है। यह तरीका बड़ा अजीब नजर आ रहा है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि शैंपू से चेहरा धोने से एक्ने को खत्म करने में मदद मिलती है और स्किन क्लीयर बनती है। फंगल एक्ने को खत्म करने में शैंपू मददगार बताया गया है।
क्या होता है फंगल एक्ने
यहाँ पर बताते चलें कि, शैंपू से चेहरा धोने का कारण फंगल एक्ने की समस्या से आराम पाना है। फंगल एक्ने को खत्म करने में शैंपू मददगार है। दरअसल फंगल एक्ने को मालासेजिया फॉलिकुलिटिस कहा जाता है। हेयर फॉलिकल्स के अंदर एक्ने का होना। ये आम मुंहासों से काफी अलग होते हैं।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शैंपू से चेहरा धोने की सच्चाई को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर ईशा ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कहा है। कुछ समय के लिए तो आप शैंपू से चेहरा धो सकते हैं,लेकिन लंबे समय के लिए इसका इस्तेमाल सही नहीं है। यह शैंपू में जिंक पाइरिथियोन नाम का केमिकल होता है, जो ड्रैंडफ की वजह से हुए एक्ने को कम करता है. ऐसे में जब आप शैंपू को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपको असर दिखता है. लेकिन कुछ समय के लिए ही है।
जानिए चेहरे पर शैंपू लगाने के क्या होते है नुकसान
चेहरे पर शैंपू लगाने के नुकसान होते है इसके बारे में बताया गया है। शैंपू को स्कैल्प के लिए बनाया जाता है न कि चेहरे के लिए. शैंपू का ph लेवल अलग होता है. इसमें क्लीनिंग एजेंट ज्यादा तेज होते हैं और ये स्किन के एक्ने, ब्रेकआउट्स और जलन को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप रोजाना शैंपू को फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करते है तो यह काफी नुकसान पहुंचाने का काम करता है। इससे चेहरा ड्राई हो सकता है और चेहरे रूखा बेजान लग सकता है. साथ ही इससे स्किन बैरियर्स भी कमजोर हो जात हैं, जिससे स्किन पर धूल-मिट्टी से होनी वाली परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है।
