रायपुर।
ओम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, रायपुर एक बार फिर विवादों में है। यहां घुटने के नीचे के इलाज के लिए भर्ती एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और डीडी नगर थाना पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
परिजनों का आरोप है कि साधारण ऑर्थो ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान चली गई। उन्होंने सवाल उठाया कि घुटने के नीचे के इलाज से आखिर मौत कैसे हो सकती है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिन्हें मरीजों का जीवन बचाने वाला ‘भगवान’ कहा जाता है, वही अगर लापरवाह हो जाएं तो मरीज किस पर भरोसा करें।
विरोध कर रहे लोगों ने अस्पताल के डायरेक्टर विक्की अग्रवाल पर भी गंभीर सवाल उठाए। आरोप है कि वे खुद को न्यूज़ चैनल का मालिक बताते हैं, ठेकेदारी करते हैं और अन्य कारोबार में भी सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि एक ही व्यक्ति अगर न्यूज़ चैनल, अस्पताल और ठेकेदारी सब कुछ संभालेगा तो आम जनता की आवाज़ दब जाएगी।
इससे पहले भी ओम हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लग चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।