कोरबा:- आदर्श महाविद्यालय बंजारी, कोरबा का भविष्य अधर में नजर आ रहा है. लगभग 5-7 सालों से आदर्श कॉलेज की बिल्डिंग बंजारी में निर्माणाधीन है, जो अब तक कॉलेज प्रबंधन को हैंडोवर नहीं की गई है. जिससे शासकीय ईवीपीजी पीजी कॉलेज में आदर्श कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. लेकिन मौजूदा सत्र में इस कॉलेज का प्रबंधन पूरी तरह से शासकीय महाविद्यालय बरपाली के प्राचार्य को सौंपा गया है. जिसके कारण अब मौजूदा सत्र में बंजारी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की कक्षाएं पीजी कॉलेज में नहीं लगाई जा सकती.
बंजारी कॉलेज के स्वयं की बिल्डिंग अभी अपूर्ण है. जिसके कारण वर्तमान में बंजारी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बरपाली कॉलेज आना होगा. यहां समस्या यह है कि बंजारी कॉलेज के प्रथम सेमेस्टर में अब तक केवल एक छात्र ने एडमिशन लिया है. दूसरे और तीसरे वर्ष को मिलाकर भी छात्रों की संख्या बमुश्किल 20 है. ऐसे में बंजारी कॉलेज में बतौर अतिथि व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों का मामला लटक गया है.
हाल में सभी सरकारी कॉलेज में अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति का आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया था. लेकिन बंजारी के कॉलेज में छात्र संख्या कम होने के कारण, यहां नियुक्ति नहीं दी गई है.
अतिथि व्याख्याता ने कलेक्टर से लगाई है गुहार : बंजारी के आदर्श महाविद्यालय में पिछले वर्ष तक अतिथि व्याख्याता के तौर पर सेवा देने वाले रविकांत, आदर्श और अन्य अतिथि व्याख्याताओं ने कलेक्टर को सौंपे पत्र में उल्लेख किया है “यह महाविद्यालय 2022 में खुला. अब वर्तमान वर्ष 2025-26 में यह महाविद्यालय पूर्व संचालित ईवीपीईजी महाविद्यालय कोरबा से शासकीय महाविद्यालय बरपाली में संचालित करने का आदेश प्राचार्य द्वारा हम सभी अतिथि व्याख्याताओं को प्राप्त हुआ. वर्तमान में इस महाविद्यालय में एक ही नियमित सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग की आसमा सिंह नियुक्त है. नियमित सहायक प्राध्यापक इस महाविद्यालय मे अब तक नियुक्त नहीं हुए है.