छत्तीसगढ़:– राज्य सरकार की प्रमुख महिला सशक्तिकरण योजना “महतारी वंदन योजना” में आवेदन करने का एक और मौका मिलने जा रहा है। बस्तर संभाग की छूटी हुई महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से दोबारा शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त तक चलेगी।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार यह मौका केवल बस्तर जिले के नेल्लानार योजना से जुड़े गाँवों की महिलाओं के लिए है। बाकी जिलों की महिलाओं को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
आवेदन का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
15 से 31 अगस्त 2025: आवेदन लेने की अवधि
1 से 15 सितंबर: आवेदन का फील्ड वेरिफिकेशन (सेंटर से जिला स्तर तक)
16 से 25 सितंबर: आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे
अक्टूबर से: पात्र महिलाओं के खातों में ₹1000 की राशि आने की संभावना
क्या है महतारी वंदन योजना?
यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1000 सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भागीदारी को मजबूत करना है।
जरूरी दस्तावेज़ जो आवेदन से पहले तैयार रखें:
आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी फोटो ID
सक्रिय मोबाइल नंबर
महिला के नाम से व्यक्तिगत बैंक खाता (आधार लिंक और DBT एक्टिव होना जरूरी)
संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
विपक्ष का सवाल: बाकी महिलाओं को कब मिलेगा मौका?
सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब योजना पूरे राज्य के लिए है, तो अन्य जिलों की महिलाओं को इस मौके से वंचित क्यों रखा गया है? पार्टी ने जल्द से जल्द सभी संभागों में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।