छत्तीसगढ़ :– प्रदेश साहू समाज के चुनाव में तमाम पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें डॉ. नीरेंद्र साहू समाज के नए अध्यक्ष चुने गए. आपको बता दें डॉ. नीरेंद्र साहू वर्त्तमान में डोंगरगांव में भाजपा जिला महामंत्री हैं.

रायपुर के टिकरापारा के भामाशाह भवन में 17 अगस्त को संपन्न हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चुनाव में तिलक राम साहू, सत्य प्रकाश साहू और साधना साहू (महिला) उपाध्यक्ष बनाए गए. प्रदीप साहू और बीना साहू (महिला) को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं डॉ. सुनील साहू और चंद्रवती साहू (महिला) संगठन सचिव चुने गए.
अध्यक्ष – डॉ. नीरेंद्र साहू
उपाध्यक्ष – सत्यप्रकाश साहू, तिलक राम साहू, साधना साहू (महिला)
संगठन सचिव – डॉ. सुनील साहू
संगठन सचिव – चंद्रवती साहू (महिला)
संयुक्त सचिव – बीना साहू जी (महिला)
संयुक्त सचिव – प्रदीप साहू
