
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूनम पांडेय ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगया है और थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, अदालत ने उसे तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने पति पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था। मिली जानकारी के अनुसार दर्ज कराने के बाद पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर और आंखों के पास गहरी चोटे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पूनम ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी, लेकिन दो हफ्तों के अंदर उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई थी और इस मामले को लेकर जमकर विवाद हुआ था। हनीमून पर गईं पूनम पांडे के साथ उनके पति ने जब मारपीट की तो उन्होंने सैम बॉम्बे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार भी किया था।