कोरबा :– नारायण सिंह कंवर आबकारी कार्यालय कोरबा व्दारा लिखित शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कराया की आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्राम आमापाली मे आरोपी शंकर खड़िया के यहां अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की सूचना पर रेड कार्यवाही की जिसका विरोध शंकर खड़िया व उसके परिजनो रिस्तेदारो ने शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचते हुऐ गाली-गलौज, वाहन मे तोड़फोड कर कर्मचारीयों साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने,बलवा आदि की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित 1 पुरूष व 11 महिलाओ को शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।