रायपुर:– भयंकर बारिश के चलते सफर पर निकले लोगों को अपनी मंजिलों तक पहुंचने में देर हो रही है। और इस वजह से कई लोगों का सफर मुश्किल हो गया है। अगर आप भी कहीं सफर पर जाने वाले हैं। तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपके रूट की ट्रेनें आपकी इसमें शामिल तो नहीं.
भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जम्मू कश्मीर और पंजाब के यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। दिल्ली से जम्मू के बीच चलने वाली कई जरूरी ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही हैं। श्री माता वैष्णों देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस और जम्मू राजधानी जैसी बड़ी ट्रेनें पूरे सितंबर महीने नहीं चलेंगी। अधिकारियों के मुताबिक कठुआ और माधोपुर के बीच ट्रैक को गंभीर नुकसान हुआ है जिसकी मरम्मत का काम जारी है। और इसी वजह से इस रूट की कुल 69 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।
इनमें से कुछ ट्रेनें पूरे महीने के लिए कैंसिल रहेंगी। जबकि कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए ही रोका गया है। नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस भी 2 से 6 सितंबर तक नहीं चलेगी।
बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव जम्मू और कश्मीर की ओर जाने वाले यात्रियों पर हुआ है। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से कई ट्रेनें लंबे समय के लिए कैंसिल कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर रेलवे ने साफ किया है कि खराब मौसम और ट्रैक की स्थिति को देखते हुए फिलहाल कई ट्रेनें नहीं चलाई जा सकती।
कैंसिल ट्रेनें की जानकारी
।ट्रेन नंबर 12469 कानपुर सेंट्रल–जम्मू तवी एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 12470 जम्मू तवी–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 14645/14646 शालीमार एक्सप्रेस बाड़मेर–जम्मूतवी, वाया मेरठ 2 से 30 सितंबर तक कैंसिल।
ट्रेन नंबर 22431 सुबेदार गंज–जम्मू तवी–उधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन: 30 सितंबर तक कैंसिल।
ट्रेन नंबर 12919/12920 मालवा एक्सप्रेस: दिल्ली–अंबाला रूट पर प्रभावित।
ट्रेन नंबर 11077/11078 झेलम एक्सप्रेस कैंसिल।
ट्रेन नंबर 12413/12414 पूजा एक्सप्रेस कैंसिल।
ट्रेन नंबर 20433/20434 जम्मू मेल एक्सप्रेस कैंसिल।
ट्रेन नंबर 18101/18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस: जम्मू तवी से अमृतसर तक कैंसिल।
ट्रेन नंबर 18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस: अमृतसर से जम्मू तवी तक कैंसिल।
भयंकर बारिश और बाढ़ के कारण दिल्ली–अंबाला ट्रैक पर भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। लगभग 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। जिनमें से 10 पूरी तरह कैंसिल और 2 का रूट बदला गया। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। सफर पर जाने से पहले अपने रूट की ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।