रायपुर:– मितानिन सुजाता बेलेकर ने कहा कि चार माह से मानदेय नहीं मिलने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है । बच्चों के स्कूल फीस देने के लिए भी पैसे नहीं है। उन्होंने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मितानिनों को लंबित मानदेय का भुगतान किया जाए।
मितानिनों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि शहरी कार्यक्रम की मितानिन को अप्रैल माह से अबतक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। इससे पहले भी ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक राशि नहीं मिली है, जिसको लेकर काफी समस्या हो रही है । मितानिनों ने शासन से अपील की है कि मानदेय की राशि शीघ्र दिया जाए ।
