आर्य समाज द्वारा संचालित डीएवी स्कूल में  *"शिक्षक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया"* विद्यालय प्रांगण रंगीन सजावट और उत्साह पूर्ण माहौल से गुलजार हो उठा विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना और वैदिक मंत्रोच्चार से हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत कविता नृत्य कविता- पाठ और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षकों की अमूल्य योगदान को रेखांकित किया बच्चों द्वारा निर्मित सृजनात्मक कार्ड और उपहार भी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बने।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के पी मनहर ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते है और विद्यार्थियों के जीवन में उनकी भूमिका प्रेरणादाई होती है । विद्यालय की प्राचार्य संध्या सिंह ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और छात्रों ने उन्हें गुरुजनों का मार्गदर्शन जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ छात्रों ने किया जिससे उनके नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ ।समारोह का समापन शिक्षकों को उपहार भेट प्रदान कर सम्मानित किया गया पूरे विद्यालय में शिक्षक छात्र के बीच आत्मविश्वास और कृतज्ञता का भाव स्पष्ट दिखाई दिया।
इस अवसर पर आर्य शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपी राम साहू ,कोषाध्यक्ष हरिनारायण साहू ,नरेश गौराहा सदस्य आर्य शिक्षा समिति बालको मंत्री आरती मंगल विद्यालय की प्राचार्य संध्या सिंह एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी उपस्थित रहे
कार्यक्रम के अंत में संतोष कुमार यादव प्रधान पाठक ने आभार व्यक्त किया।
 
		