नई दिल्ली: – बीमा विस्तार योजना दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है। बीमा विस्तार इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI द्वारा शुरू किया गया एक ‘ऑल-इन-वन’ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाना और एक मजबूत सोशल सिक्योरिटी नेटवर्क प्रदान करना है। यह एक ही पॉलिसी में लाइफ, हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट कवर और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को इंटीग्रेट करता है। इससे यह एक कंप्रहेंसिव और सस्ता इंश्योरेंस सॉल्यूशन बनता है। इसका लक्ष्य 2047 तक सभी के लिए बीमा के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल ने बुधवार को कहा कि ग्रामीण भारत के लिए जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति का एक समग्र बीमा उत्पाद ‘बीमा विस्तार’ दिसंबर, 2025 तक पेश किया जा सकता है। बीमा उद्योग संगठन की बीमा जागरूकता समिति (आईएसी-लाइव) के चेयरमैन कमलेश राव ने बताया कि यह बीमा खासतौर पर ग्रामीण भारत के लिए तैयार किया गया है और इसे सभी बीमा कंपनियां एक समान प्रीमियम दर पर बेचेंगी। इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
कौन-कौन हैं मेंबर
काउंसिल में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सहित सभी 26 जीवन बीमा कंपनियां सदस्य हैं। राव ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए यह बीमा पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में बीमा की पहुंच कम है। बीमा विस्तार योजना शुरू की जाएगी, जिसका लक्ष्य ग्रामीण भारत में बीमा की पहुंच बढ़ाना है।
