रायपुर:– लंबे समये से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। धामी सरकार ने दशहरा से पहले सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है। सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता
पांचवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है, जबकि छठा वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों का DA 246% से बढ़ाकर 252% किया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। मुख्यमंत्री धामी ने विकास कार्यों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिससे विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी।
किन्हें मिलेगा फायदा
धामी सरकार के इस फैसले से प्रदेा के पब्लिक सेक्टर उपक्रमों और सार्वजनिक निकायों के कर्मचारी और पेंशनधारक सबसे ज्यादा फायदा होगा। सरकार ने इस फैसले को ऐसे समय लागू की है जब महंगाई लगातार बढ़ रही है और खर्च पूरे करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बढ़े हुए डीए से उनकी आमदनी बढ़ेगी। उत्सवों के मौसम में आर्थिक बोझ भी हल्का होगा।
किसका महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है?
सार्वजनिक निकायों और उपक्रमों के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों का DA बढ़ाया गया है।
5वें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA कितना बढ़ा है?
455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है।
6ठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA कितना बढ़ा है?
246% से बढ़ाकर 252% किया गया है।
