राजनांदगांव:– लगभग 100 वर्ष पुराने राजनांदगांव के ऐतिहासिक गणेश उत्सव पर्व और यहां लगभग 89 वर्ष पूर्व से चली आ रही विसर्जन झांकी की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन की रात्रि विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, और देशभक्ति पर आधारित प्रसंगों चलित विसर्जन झांकी निकली गई। विसर्जन झांकी देखने लाखों लोगों का हुजूम रात भर शहर की सड़कों पर नजर आया। इस वर्ष प्रशासन के द्वारा जगह-जगह छोटी गलियों को बंद करने से लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। वही शहर के कई चौक – चौराहों पर झांकियां जाम होती रही, जिसकी वजह से काफी भीड़ बढ़ी।
शनिवार की रात विभिन्न धार्मिक प्रसंगों पर आधारित शहर में भव्य, आकर्षक और जीवंत चलित झांकियां निकाली गई। राजनादगांव शहर में लगभग 89 वर्ष से गणेश विसर्जन की पूर्व रात्रि में झांकी निकालने की परम्परा चली आ रही है। अपनी परम्परा के अनुरूप शहर में विजर्सजन झांकी निकाली गई। यहां विभिन्न गणेशोत्सव समितियों के द्वारा इस वर्ष लगभग 30 से अधिक झांकियां निकाली गई थी। रातभर लाखों दर्शनार्थियों ने मनमोहक झांकियों का आनंद लिया। इन झांकियां में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से लेकर, नरसिंह अवतार, छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव सहित ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित आकर्षक लाइटों की आर्च के साथ विसर्जन झांकी निकाली गई। झांकी की व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर, आईजी, एसपी भी शहर की सड़कों पर घूमते रहे। शहर में विसर्जन झाकी के दौरान लगभग एक हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वही इस वर्ष नई व्यवस्था करते हुए जगह-जगह गलियों को बंद करने से यहां जुटने वाले दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लोग गलियों से निकलकर पार नहीं हो पा रहे थे जिसकी वजह से झांकी मार्ग में ही काफी भीड़ रही। आईजी अभिषेक शांडिल्य लेने बताया कि झांकी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से भी पहुंचे थे दर्शक
शहर में विभिन्न गणेशोत्सव समितियों ने अपनी परम्परा के अनुरूप वर्षों से चली आ रही भगवान गणेश विर्सजन झांकी को इस वर्ष भी बेहतर तरीके से दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया। राजनांदगांव की विसर्जन झांकी देखने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से भी दर्शक यहां पहुंचे थे। विसर्जन झांकी के दौरान जगह-जगह झांकियां जाम होती रही । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि देशभर में राजनांदगांव के विसर्जन झांकी काफी प्रसिद्ध है यहां का उत्साह देखते बनता है।
राजनांदगांव के इस ऐतिहासिक गणेश उत्सव पर्व पर यहां की झांकियों को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा। आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित आर्च और चलित विसर्जन झांकियां को देखने के लिए देर शाम से ही भीड़ उमड़ने लगी जो गणेश समितियां का उत्साह बढ़ाती रही। इस दौरान शहर की सबसे पुरानी बाल समाज गणेश उत्सव समिति ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी बनाई थी इस झांकी में भारतीय सेवा के शौर्य को दिखाया गया। शहर की सड़कों में रातभर घूमने वाले आकर्षक झांकियों को नगर निगम द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप रनिंग शील्ड , नगदी रकम आदि देने के लिए पंडाल लगाकर झाकियों का अवलोकन किया जाता रहा । झाकियों का आनंद लेने नगर निगम प्रशासन , कांग्रेस पार्टी और भाजपा सहित अन्य संगठन अपने – अपने पंडालों में बैठकर गणेशोत्सव समितियों की हौसला अफजाई करते रहे।
