नई दिल्ली:– पूर्व मंत्री और बीजद नुआपड़ा विधायक राजेंद्र ढोलकिया का 69 वर्ष की उम्र में आज सोमवार को निधन हो गया है। बताया रहा है कि उनका निधन चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में हुआ है।
उनके निधन की खबर से राजनीति गलियारों में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स पर ट्वीट कर राजेन्द्र ढोलकिया के निधन पर शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि महाप्रभु जगन्नाथ जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। दिवगंत आत्मा के लिए महाप्रभु श्री जगन्नाथ के समीप मैं प्रार्थना करता हूं।
राजेंद्र ढोलकिया का जन्म 20 नवंबर 1956 को हुआ था। पिता का नाम रसिकलाल ढोलकिया और माता का नाम कल्पना ढोलकिया था। राजू भाई के नाम से परिचित राजेन्द्र ढोलकिया ने 2004 में निर्दल चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।