रायपुर:– सीएम विष्णुदेव साय गणेश झांकी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, राजधानी रायपुर में आज देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला। पिछले 40 वर्षों से राजधानी रायपुर की यह सुप्रसिद्ध एवं भव्य झांकी हमारी आस्था, संस्कृति और समाज की एकजुटता का अद्वितीय प्रतीक रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर महापौर मीनल चौबे , विधायक मोती लाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।हम सब प्रार्थना करते हैं कि भगवान श्री गणेश छत्तीसगढ़वासियों के जीवन से समस्त कष्टों का निवारण करें और सभी को सुख, शांति, समृद्धि एवं मंगल प्रदान करें।