रायपुर:- जिले में राजस्व वृद्धि एवं अवैध शराब नियंत्रण को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आबकारी सचिव एवं सह आयुक्त श्रीमती आर. संगीता ने की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ओवररेटिंग, मिलावटी तथा अवैध शराब की बिक्री किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
श्रीमती संगीता ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजस्व वृद्धि पर विशेष ध्यान देना है। शराब दुकानों में पारदर्शिता एवं व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री रोकने के लिए सतत् अभियान चलाया जाए और जमीनी स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाए।
इस समीक्षा बैठक के दौरान यह रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन रायपुर SSP लाल उमेद सिंह, अपर आयुक्त आबकारी मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव एवं पीएल साहू, प्रभारी उपयुक्त राजेश शर्मा
सहित आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे