नई दिल्ली:– बॉलीवुड की दो दमदार और बेबाक एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना अब अपने फैंस को नए रूप में नजर आएंगी। पहली बार ये दोनों साथ में एक टॉक शो को होस्ट करती दिखेंगी, जिसका नाम है “Too Much”। यह शो एक अनोखा मिक्स होगा ह्यूमर, बेबाकी और सेलेब्रिटी के दिलचस्प किस्सों का।
कब और कहां देख सकते हैं शो?
“टू मच” शो 25 सितंबर 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह शो पूरी तरह से ओटीटी ऑडियंस के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें ग्लैमर, मनोरंजन और रियल बातचीत का तड़का लगेगा।
शो में क्या होगा खास?
“Too Much” एक ऐसा टॉक शो होगा जिसमें काजोल और ट्विंकल खन्ना बिना किसी संकोच के अपने मेहमानों से मजेदार, चुटीली और गहराई से भरी बातचीत करेंगी। यह शो ना सिर्फ मनोरंजन करेगा, बल्कि सेलेब्रिटीज़ की पर्सनल और अनफिल्टर्ड राय भी सामने लाएगा।
बेबाक सवाल-जवाब
गंभीर मुद्दों पर हल्की-फुल्की बातचीत
बॉलीवुड से जुड़ी अनकही बातें
बॉलीवुड के बड़े चेहरे होंगे मेहमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नज़र आ सकते हैं और उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी भी कर ली है। इसके अलावा, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के भी इस शो में शामिल होने की उम्मीद है।
काजोल और ट्विंकल की हालिया एक्टिविटी
काजोल को हाल ही में हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘मां’ में देखा गया था। इसके अलावा वो ओटीटी फिल्म ‘सरज़मीन’ में भी नज़र आईं, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। ट्विंकल खन्ना अब एक सफल लेखक, स्तंभकार और प्रोड्यूसर के रूप में पहचानी जाती हैं और लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौट रही हैं।