नई दिल्ली:– भारत ने रविवार को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। स्कोरकार्ड पर यह जीत भले ही आसान लगी हो, लेकिन मैच के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से इनकार किया। इसकी वजह ये रही कि मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से मना कर दिया था।
अब यह मामला ‘हैंडशेक-गेट’ के नाम से सुर्खियों में है, लेकिन सवाल ये है कि भारत के पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाने की वजह से क्या उन पर फाइन लगेगा, आइए जानते है क्या कहता है नियम।
भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर मैच खत्म किया। आम तौर पर मैच खत्म होने के बाद विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की परंपरा होती है, लेकिन सूर्यकुमार ने सिर्फ अपने साथी बल्लेबाज शिवम दुबे से हाथ मिलाया और पूरी भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम
कुछ ही सेकंड में भारतीय टीम स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया और पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर ही खड़े रह गए।
IND vs PAK मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की जबरदस्त बेइज्जती की, जिससे पाक कप्तान सलमान आगा नाराज हो गए।
पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने भी भारत के ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। लेकिन विपक्षी टीम ड्रेसिंग रूम चली गई। यह मैच खत्म करने का बेहद निराशाजनक तरीका था।
पाक खिलाड़ियों की घनघोर बेइज्जती
पाकिस्तानी खिलाड़ी कुछ देर तक मैदान पर खड़े रहे और फिर लौट गए। हेसन खुद भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर गए लेकिन उन्हें दरवाजा बंद मिला। बाद में उन्हें मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट से बातचीत करते हुए देखा गया। इसी वजह से कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया।
पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का व्यवहार खेलभावना के खिलाफ था। यही कारण है कि कप्तान सलमान आगा को पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा गया।
वहीं भारत की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने इस पर कहा,
क्या भारत पर लगेगा जुर्माना?
बता दें कि क्रिकेट के किसी भी रूल बुल में ये नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इस खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। अब जब ऐसा कोई नियम नहीं है तो फिर टीम इंडिया पर कोई जुर्माना नहीं लग सकता है।