कोरबा:– वोट चोरी, हकीकत में लोकतंत्र की चोरी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस इन दिनों वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान पूरी ताकत के साथ चला रही है जिसके तहत कोरबा में 16 सितम्बर को सुभाष चैक निहारिका से स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान तक विशाल मशाल यात्रा, हस्ताक्षर अभियान एवं आमसभा होगी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि 16 सितम्बर को संध्या 7 बजे निहारिका टाकीज के पास स्थापित नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर एवं पुष्पांजली अर्पित कर विशाल मशाल यात्रा प्रारंभ होगी, तत्पश्चात् ओपन थिऐटर के पास डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं घंटाघर चैक के पास मिनीमाता तथा स्व. बिसाहूदास महंत के प्रतिमा के समक्ष केंडल जलाकर एवं पुष्पांजली अर्पित करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी राहगीरों एवं दुकानदारों से हस्ताक्षर अभियान चलाते रहेंगे साथ ही मशाल यात्रा के दौरान वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों के साथ यात्रा स्व. बी.डी. महंत उद्यान पहुंचकर सर्वप्रथम स्व. बी.डी. महंत के प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर पुष्पांजली अर्पित करेंगे तत्पश्चात् आमसभा का आयोजन किया जायेगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पूर्व उप मूुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैतफ्लांग, विजय जांगिड़, सांसद ज्योत्सना महंत, सहित पूर्व मंत्रीगण, विधायक, पूर्व विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरूआत रायगढ़ से मंगलवार 16 सितम्बर को और इसी दिन संध्या 7 बजे कोरबा सुभाष चैक से मशाल यात्रा रैली और आमसभा आयोजित है। जिलाध्यक्ष द्वय मनोज चैहान एवं नत्थूलाल यादव ने कोरबा में इस अभियान की सफलता के लिए जिलास्तरीय कार्यक्रम संचालन समिति का गठन पीसीसी रायपुर द्वारा जारी किया गया है जिसमें सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत संरक्षक और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। समिति में 22 कार्यकारी सदस्य एवं जिले के ग्रामीण व शहर के महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, ब्लाॅक, जोन, वार्ड कमेटी, कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ, विभाग, मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण एवं जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
जिला अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम संचालन समिति के अलावा कोरबा शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुभाष चैक के कार्यक्रम के लिए एवं स्व. बी.डी. महंत उद्यान स्थल कार्यक्रम के लिए तथा मशाल रैली के लिए पेयजल आदि के लिए 6 संचालन कमेटी का गठन किया गया है। प्रत्येक कमेटी में 21-21 प्रभारी सदस्य बनाए गये हैं जो अपने-अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे।
संरक्षक ज्योत्सना महंत, संयोजक जयसिंह अग्रवाल, जिला अध्यक्ष द्वय नत्थूलाल यादव एवं मनोज चैहान, समिति सदस्य विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, श्यामलाल कंवर, विधायक प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी, प्रदेश महामंत्री प्रशांत मिश्रा, प्रदेश सचिव विकास सिंह, बी.एन. सिंह, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने आग्रह किया है।