नई दिल्ली:– भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर आखिरकार तय हो गया है। अब Apollo Tyres आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया की जर्सी पर अपना लोगो सजाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह ऐलान Dream11 के साथ हुई स्पॉन्सरशिप डील को रद्द करने के बाद किया।
दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर असली पैसे से खेले जाने वाले गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर Dream11 पर पड़ा और कंपनी की स्पॉन्सरशिप डील समय से पहले ही खत्म कर दी गई।
Apollo Tyres का बड़ा ऑफर
2 सितंबर को BCCI ने जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए बोली प्रक्रिया जारी की थी। इसमें गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों को बाहर रखा गया था। वहीं बैंकिंग, इंश्योरेंस, खेल-कपड़े, कोल्ड ड्रिंक और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों को भी प्रतिबंधित किया गया, क्योंकि इन क्षेत्रों में पहले से बोर्ड के स्पॉन्सर्स मौजूद हैं।
इस प्रक्रिया में Apollo Tyres ने सबसे मजबूत दांव खेला। कंपनी ने हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देने की पेशकश की, जो Dream11 के 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Canva’ और JK Tyres’ ने भी टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाई थी, लेकिन इसी वजह से Apollo Tyres ने यह रेस जीत ली। नया करार 2027 तक लागू रहेगा। इस दौरान भारतीय टीम करीब 100 से 120 मैच खेलेगी, जिससे BCCI को करीब 450 से 540 करोड़ रुपये मिलेंगे।
फिलहाल स्पॉन्सर के बिना खेल रही थी टीम
Dream11 के हटने के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशिया कप में और महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर उतरी थी। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस भी नई स्पॉन्सरशिप को लेकर उत्सुक थे। अब इस ऐलान के बाद खिलाड़ियों की नई जर्सी पर Apollo Tyres का लोगो नजर आएगा।
Dream11 ने BCCI के साथ की थी 358 करोड़ रुपये की डील
Dream11 ने जुलाई 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये की बड़ी डील की थी। इसके तहत कंपनी ने भारतीय पुरुष, महिला, अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की जर्सी पर स्पॉन्सर राइट्स हासिल किए थे।
Dream11 सिर्फ भारतीय क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहा। इसने IPL में भी बड़ा निवेश किया और एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया। साल 2020 में यह IPL ट्रॉफी का स्पॉन्सर भी रहा। इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश और ICC के साथ भी Dream11 की साझेदारी रही है।
खेल इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि Apollo Tyres के जुड़ने से न केवल भारतीय टीम को एक मजबूत ब्रांड सहयोग मिलेगा, बल्कि यह सौदा Apollo Tyres की ब्रांड वैल्यू को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई देगा।