रायपुर:– रसोई घर न सिर्फ स्वाद का केंद्र होता है, बल्कि पूरे परिवार की सेहत का आधार भी है. यदि रसोई की सिंक से दुर्गंध आने लगे तो यह न सिर्फ असहजता पैदा करता है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी खतरनाक हो सकता है. लेकिन कुछ घरेलू उपायों से इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है. यहाँ कुछ आसान, असरदार और किफायती घरेलू उपाय दिए गए हैं जिनसे आप रसोई की सिंक और नाली को साफ़ व बदबू रहित रख सकते हैं.
- बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग
सामग्री – ½ कप बेकिंग सोडा + 1 कप सफेद सिरका
विधि – पहले सिंक में आधा कप बेकिंग सोडा डालें. उसके बाद एक कप सिरका डालें. झाग बनने लगेगा – इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. फिर गर्म पानी से सिंक को धो लें.
यह क्यों असरदार है – बेकिंग सोडा और सिरका दोनों कीटाणुनाशक होते हैं. साथ मिलकर ये जमी हुई चिकनाई और गंदगी को ढीला करके बाहर निकाल देते हैं.
- नींबू और नमक से सफाई
सामग्री – 1 नींबू + 1 बड़ा चम्मच मोटा नमक
विधि – नींबू को काटकर उसमें नमक लगाएं. इससे सिंक की सतह और नाली के किनारों को रगड़ें. फिर गर्म पानी से धो दें.
फायदा – नींबू की खुशबू से बदबू दूर होती है और नमक स्क्रब की तरह काम करता है.
- गर्म पानी और डिश वॉशिंग लिक्विड
- सप्ताह में 2-3 बार उबलता हुआ पानी और डिश वॉशिंग लिक्विड सिंक में डालें. यह चिकनाई को गलाकर बहा देता है और दुर्गंध नहीं बनने देता.
- कॉफी ग्राउंड्स अगर घर में बची हो
इस्तेमाल हो चुकी पिसी हुई कॉफी को सिंक में डालें और ऊपर से गर्म पानी डालें. इससे हल्की स्क्रबिंग होती है और ताज़गी भरी खुशबू भी आती है.
क्या न करें
कभी भी तेल या चर्बी को सीधे सिंक में न डालें.
कचरा या बचा हुआ खाना नाली में न फेंकें.
भारी केमिकल्स का अधिक उपयोग न करें, इससे पाइप को नुकसान हो सकता है।
अतिरिक्त सुझाव
हर दिन सिंक को सुखा कर रखें ताकि बैक्टीरिया न पनपें.
हफ्ते में एक बार नाली के ढक्कन को खोलकर ब्रश से साफ करें.
यदि बदबू लगातार आ रही है, तो किसी प्लंबर से जांच करवाएं – पाइप में कहीं जाम तो नहीं है.