नई दिल्ली:– महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेका X अकाउंट रविवार सुबह हैक हो गया. हैकर्स ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली फोटोज शेयर कीं है, वहीं लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान दोनों देशों की फोटो भी दिखाई गई. हैक होते ही अधिकारियों ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को सूचित किया.
अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी CM के X हैंडल की देखरेख करने वाली टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया. लगभग 30 से 45 मिनट में अकाउंट को सामान्य स्थिति में लाया गया.