मध्यप्रदेश:– सोमवार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि में मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। भक्तों की भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के अंतर्गत चलने वाली 15 जोड़ी ट्रेनें मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
देश के कई हिस्सों से हजारों-लाखों भक्त शारदीय नवरात्रि पर मां शारदा देवी के दर्शन करने मैहर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे हर साल नवरात्रि पर विशेष इंतजाम करता है। इस बार भी भक्तों को सुविधा दी गई है। मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों का 5 मिनट के लिए अस्थाई ठहराव होगा। यह सुविधा 22 सिंतबर से 6 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी।
मैहर में रुकेंगी ये ट्रेनें…
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
चेन्नई-छपरा, वलसाड-मुजफ्फरपुर
कोल्हापुर-धनबाद
रक्सौल-एलटीटी
दुर्ग-नौतनवा
गोरखपुर-पुणे
पूर्णा-पटना
अयोध्या कैंट-एलटीटी
रांची-एलटीटी
बांद्रा-पटना
पुणे-बनारस
गुवाहाटी-एलटीटी
सूरत-छपरा जैसी ट्रेनों का ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर होगा।