नई दिल्ली :– विज्ञान भवन मे 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाली हैं. समारोह की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में शाहरुख खान- रानी मुखर्जी समेत अन्य बड़े चेहरों की पहली तस्वीर सामने आने लगी है।
इस साल श्रेष्ठ अभिनेता (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ‘12th Fail’ के लिए दिया जा रहा है. वहीं, श्रेष्ठ अभिनेत्री (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘Mrs. Chatterjee vs Norway’ के लिए मिलने वाला है.
कार्यक्रम में शाहरुख, रानी और विक्रांत के अलावा सिनेमा जगत के अन्य बड़े कलाकार जैसे मोहनलाल भी उपस्थित हैं. यह समारोह उन फिल्मों और कलाकारों को सम्मान देता है, जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है.