छत्तीसगढ़ :– भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। मंगलवार रात से रायपुर सहित कई जिलों में बारिश ने तांडव मचा कर रख दिया है।वही सारंगढ़ जिले में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के बिलाईगढ़ मुख्यालय में स्थित नाला से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। यहां सरिया के विक्रमपाली किंकारी नाला को पार करते हुए एक स्विफ्ट कार तेज धार में बह गई। बताया जाता है कि कार चालक ने दरवाजा खोल कूद कर अपनी जान बचाई है। ये घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।
वीडियो आया सामने
जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार सरहदी प्रांत उड़ीसा का बताया जा रहा है। कार में महिला सहित तीन लोग सवार थे। भारी बारिश के चलते विक्रमपाली नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। बरमकेला से ओडिशा को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है। किंकारी नाला को पार करते हुए एक स्विफ्ट कार तेज धार में बह गई। कार चालक ने दरवाजा खोल कूद कर अपनी जान बचाई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
