रायपुर:– छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है, कई नदी नाले उफान पर है। बीते 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, मौसम विभाग ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला मानपुर 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।