छत्तीसगढ़:– छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खुशखबरी है। नवा रायपुर से धमतरी के बीच जल्द ही यात्री ट्रेन जल्द दौड़ेने वाली है। नवा रायपुर से कुरुद तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। कुरूद से धमतरी तक करीब 22 किलोमीटर मिट्टी का काम हो गया है। गिट्टी, पटरी और रेल लाइन का काम बचा है। रेलवे फरवरी 2026 तक पटरी बिछाकर रेल चलाने का लक्ष्य रखा है। धमतरी के लिए ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
इस यात्री ट्रेन का संचालन शुरू होने से नवा रायपुर-पुराना रायपुर और धमतरी रेल मार्ग से जुड़ जाएंगे। इससे करीब 25 लाख की आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। रेल अफसरों की मानें तो नवा रायपुर से कुरूद तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। कुरूद के आगे काम तेजी से चल रहा है, लेकिन बारिश के चलते काम में थोड़ी दिक्कत आ रही है।
बता दें कि नवा रायपुर से अभनपुर और राजिम तक पटरी बिछाने का पूरा हो गया है। रेलवे ने मेमू ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया है। वर्तमान में कुरूद से धमतरी तक पटरी बिछाने का काम चल रहा है। रेलवे ने तकरीबन साढ़े पांच सौ करोड़ की स्वीकृति मिली है। रायपुर-धमतरी के बीच फिलहाल तीन बड़े स्टेशन अभनपुर, कुरूद और धमतरी बड़े स्टेशन और चटौद, सिर्री, सारसापुरी और सांकरा गांव में पैसेंजर हाल्ट बनेगा। इस रूट की ट्रेनें कुछ देर के लिए यहां स्टापेज लेंगी।