मध्यप्रदेश:– अगले महीने दीवाली है और फिलहाल देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है। ऐसे में केंद्र की सरकार ने कोल क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों को इस दीवाली एक लाख तीन हजार रुपये बतौर बोनस दिए जाने का ऐलान किया है।
पिछले बार से 10 हजार रुपये ज्यादा
बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी मैनेजमेंट और लेबर यूनियनों यूनियनों के बीच लंबी बातचीत के बाद इस साल के बोनस परफॉरमेंस लिंक्ड रिवॉर्ड पर सहमति बन गई है। सभी कर्मचारियों को 1.03 लाख रुपये का बोनस मिलेगा और यह अमाउंट आज ही उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
बता दें कि, 2024 में कर्मचारियों को 93,750 रुपये का बोनस हासिल हुआ था। इस बार यह बोनस पिछली बार के मुकाबले 10 हजार रुपये अधिक है। भीषण महंगाई और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर यह कोयला क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है।
कर्मचारी यूनियन के साथ सहमति
बताया गया है कि, कोलकाता में इसे लेकर बैठक भी शुरू हुई थी। शुरुआत में मैनेजमेंट 98,500 रुपये देने पर अड़ा था, जबकि यूनियनें 1.25 लाख रुपये की मांग पर थीं। यहां तक कि राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने विरोध जताते हुए बैठक से वॉकआउट भी कर दिया। आखिरकार, 1.03 लाख रुपये पर सहमति बनी। मैनेजमेंट का तर्क था कि कंपनी की आर्थिक स्थिति अभी पूरी तरह स्थिर नहीं है, इसलिए बहुत ज्यादा बोनस देने से भविष्य में दिक्कतें हो सकती हैं।
 
		