भोपाल:– आजकल ज्यादातर लोग रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर बड़े-बड़े पेमेंट तक के लिए UPI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं. इनमें सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप है. आसान और तेज ट्रांजैक्शन के लिए यह ऐप भरोसेमंद माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पेमेंट करते समय नेटवर्क या किसी तकनीकी वजह से पैसे अकाउंट से कट जाते हैं लेकिन रिसीवर तक नहीं पहुंचते. ऐसी स्थिति में लोग सबसे पहले कस्टमर केयर से मदद लेने के बारे में सोचते हैं.
यह है दिक्कत
अधिकतर लोगों को Google Pay Customer Care का आधिकारिक नंबर पता ही नहीं होता. गूगल करने पर अक्सर कुछ नकली नंबर सामने आ जाते हैं, जिनके जरिए धोखाधड़ी करने वाले यूजर्स से बैंक डिटेल लेकर ठगी कर सकते हैं. ऐसे मामलों से बचने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास पहले से ही Google Pay का असली हेल्पलाइन नंबर सेव होना चाहिए.
Google Pay Customer Care से संपर्क कैसे करें?
गूगल पे कस्टमर केयर से बात करने का आधिकारिक तरीका बहुत आसान है. कंपनी ने अपने ऐप और सपोर्ट पेज पर इसका सही नंबर और प्रक्रिया दी हुई है.
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App खोलें.
ऊपर दाईं तरफ बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
अब स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं और Get Help ऑप्शन चुनें.
यहां जाने पर सबसे आखिर में आपको Contact Support का विकल्प दिखाई देगा.
Contact Support पर टैप करने के बाद आपको Call/Chat का विकल्प मिलेगा.
जैसे ही आप कॉल पर क्लिक करेंगे, आपको कंपनी का असली कस्टमर केयर नंबर दिखाई देगा।