छत्तीसगढ़:– मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भंडारपुरी धाम में गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में 162 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलकर ही विकसित और समानता आधारित छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव है।
गुरु घासीदास बाबा की जीवन शिक्षाएँ जहाँ एक ओर समानता और मानवता का संदेश देती हैं, वहीं दूसरी ओर वे हमें एक उन्नत और समरस समाज की राह दिखाती हैं। इसी प्रेरणा से आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में प्रदेश विकास के नए संकल्प के साथ जनता को दिशा दी।
भंडारपुरी में हुआ 162 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री साय ने मेले के अवसर पर 162 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। साथ ही उन्होंने मेला स्थल पर डोम निर्माण, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने और कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में उन्नत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी समाज के पाँच युवा पायलट बनने की इच्छा रखते हैं, तो सरकार उनका पूरा खर्च वहन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलकर ही विकसित और एकजुट छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा।