रिपोर्टर/ अखिलेश द्विवेदी
रायपुर। राजधानी रायपुर के कचना स्थित सुमित इन्फ्रा कॉलोनी (प्लॉट नंबर 261 के आसपास का क्षेत्र) के रहवासी पिछले कई महीनों से नाली जाम, बदबू और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। कॉलोनी की मुख्य और अंदरूनी सड़कों पर रोज़ाना नालियां ओवरफ्लो रहती हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। बदबू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि पीने के पानी की भी समस्या लगातार बनी हुई है। वहीं चैंबरों की सफाई महीनों से नहीं हुई है, जिससे उनमें से बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। बारिश के समय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है — सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में और लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद गोपेश साहू और विधायक अनुज शर्मा को कई बार समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि विधायक चुनाव के समय एक बार कॉलोनी आए थे, उसके बाद से उन्होंने कोई हालचाल नहीं लिया।
स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि अगर इन लापरवाहियों के कारण किसी का घर गिर जाए या कोई जानमाल का नुकसान हो जाए, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द नालियों और चैंबरों की सफाई की जाए, सड़क की मरम्मत कराई जाए और जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को इस दूषित और अस्वास्थ्यकर माहौल से राहत मिल सके।