रायपुर :– छत्तीसगढ़ राज्य अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे कर रहा है, और इस रजत जयंती वर्ष को भव्यता के साथ मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को नई दिल्ली में देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें 5 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
उपराष्ट्रपति ने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ आने की स्वीकृति दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आभार जताते हुए कहा, “उपराष्ट्रपति की उपस्थिति छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और उत्साह का विषय है। यह राज्योत्सव को और अधिक ऐतिहासिक व यादगार बना देगा।” इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ सरकार के इस रजत जयंती वर्ष के राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। यह राज्योत्सव 5 दिवसीय होगा और राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक यात्रा को दर्शाने वाला मंच बनेगा।
