नई दिल्ली:– जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात एक भयावह हादसा हुआ, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। रात लगभग 10 बजे, दूदू के पास मोखमपुरा इलाके में LPG गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को एक केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से टैंकर के केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में रखे सिलेंडर जोर-जोर से फटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 200 सिलेंडर धमाकों के साथ फटे, जिनकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। कई सिलेंडर इतनी ताकत से फटे कि वे 500 मीटर तक खेतों में जा गिरे। इस पूरी घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
एक व्यक्ति की मौत:
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो जिंदा जल गया। साथ ही, हाईवे पर खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरटीओ की गाड़ी आने पर टैंकर ड्राइवर ने अपने वाहन को ढाबे की ओर मोड़ने की कोशिश की, तभी यह भीषण टक्कर हुई। हादसे के कारण दोनों तरफ से हाईवे बंद करना पड़ा और बुधवार सुबह 4:30 बजे जाकर ट्रैफिक सामान्य हुआ।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को दूदू से जयपुर तक के रास्ते में दमकल और एंबुलेंस की मदद के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि इमरजेंसी वाहन बिना देरी पहुंच सकें। इसके साथ ही सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने विधायक, मंत्रियों और अन्य अधिकारियों को इस दुखद घटना में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।