नई दिल्ली:– GST 2.0 में कटौती होने के बाद TVS Jupiter 125 7,731 तक सस्ता हो गया है, अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,600 से शुरू होती है, जबकि पहले इसकी कीमत 82,395 थी. ये स्कूटर चार वेरिएंट्स-Drum Alloy, Disc, SmartXonnect Drum, और SmartXonnect Disc में उपलब्ध है.
TVS Jupiter 125 के फीचर्स
TVS Jupiter 125 के मुख्य फीचर्स में LED हेडलाइट और टेललाइट्स शामिल है. एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज शामिल हैं. SmartXonnect वेरिएंट में TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट और इनकमिंग कॉल/मैसेज अलर्ट्स जैसे हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं. इसमें 33 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा 2 लीटर का ग्लव बॉक्स और USB चार्जर भी मिलता है.
हैंडलबार के नीचे एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप दिया गया है. इसमें सीट ओपनिंग स्विच, पार्किंग ब्रेक सिस्टम, और सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. स्टैंड अलार्म और हैजर्ड वार्निंग लाइट जैसे फीचर्स बहुत काम के हैं.
TVS Jupiter 125 के इंजन और परफॉर्मेंस
TVS Jupiter 125 में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8.15 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन BS6-2.0 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है और इसमें फ्यूल इंजेक्शन (FI) टेक्नोलॉजी दी गई है. यह स्कूटर लगभग 95 kmph की टॉप स्पीड तक जा सकता है.
TVS Jupiter 125 के माइलेज
TVS Jupiter 125 का ARAI-क्लेम्ड माइलेज 57.27 kmpl है, जबकि रियल वर्ल्ड में यह औसतन 50 kmpl का माइलेज देता है. इसका 5.1 लीटर फ्यूल टैंक एक बार फुल कराने पर करीब 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.
