महाराष्ट्र :– सरकार के वरिष्ठ मंत्री छगन भुजबल ने हाल ही में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Majhi Ladki Bahin Yojana) की वजह से अन्य सरकारी योजनाओं पर असर पड़ रहा है। भुजबल ने कहा कि सभी विभाग फंड की कमी से जूझ रहे हैं। उनके इस बयान के बाद दो करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं के बीच सितंबर की 15वीं किस्त को लेकर चिंता बढ़ गई थी। हालांकि अब इस मुद्दे पर राहत भरी खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना के सितंबर महीने के भुगतान की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में सामाजिक न्याय विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस योजना के लिए 410 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसको लेकर सरकारी आदेश जारी किया गया है। इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि पात्र लाडली बहनों को सितंबर माह की किस्त बहुत जल्द मिल सकती है।