भोपाल:– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन जिले के उन्हेल क्षेत्र में 133 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत दीपावली से पहले सहायता राशि उपलब्ध कराने का ऐलान किया। साथ ही, किसानों के लिए राहत पैकेज और अन्य विकास योजनाओं की घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना के तहत सहायता राशि दी जा रही है। हम इसे दीपावली के पूर्व ही उनके खातों में जमा कराएंगे।” उन्होंने बताया कि आमतौर पर राशि 15 तारीख तक पहुंच जाती है, जबकि पिछली बार यह 12 तारीख को ही आ गई थी। सीएम ने आगे घोषणा की कि भाई दूज से लाडली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, वर्तमान में 1250 और 1500 रुपये की राशि को लेकर कुछ अस्पष्टता बनी हुई है, लेकिन सरकार जल्द स्पष्ट करेगी।
सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री ने 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की थी। इसके अलावा, 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपये भी दिए गए थे।
किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर विपत्ति में किसानों के साथ खड़ी है। आपदा प्रभावित हर किसान को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक खेत का सर्वेक्षण कराने और सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर योजना का लाभ सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। विपत्ति में फंसे हर किसान को राहत दी जाएगी,” डॉ. यादव ने जोर देकर कहा।