नई दिल्ली:– महिला वनडे विश्व कप 2025 का रोमांच आज चरम पर पहुंचने वाला है। विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। रविवार को होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए सभी 15 हजार टिकटें बिक चुकी हैं, जबकि 26 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां
टूर्नामेंट के बीच आते-आते भारतीय टीम का प्रदर्शन थोड़ा अस्थिर नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जहां उसकी पांच गेंदबाजों की रणनीति प्रभावी नहीं रही।
बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया अब तक लय हासिल नहीं कर पाई है। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी अनुभवी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। वहीं, फील्डिंग में कुछ आसान कैच छोड़ना टीम के लिए चिंता का विषय रहा है।
टीम की सबसे बड़ी कमजोरी लेफ्ट-आर्म स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी रही है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन मैचों में भारतीय बल्लेबाजों में से 12 खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों के सामने आउट हुए हैं, जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बात है।
ऑस्ट्रेलिया भी नहीं है बेफिक्र
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टूर्नामेंट में पूरी तरह लय में नहीं दिखी है। श्रीलंका के खिलाफ मैच रद्द होने के अलावा, बाकी मुकाबलों में टीम शुरुआती झटकों से जूझी। एक बार टीम 128/5, तो दूसरी बार 76/7 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन एशले गार्डनर और बेथ मूनी की शतकीय पारियों ने मैच का रुख पलट दिया। हालांकि, भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महज 190 रन पर सिमट गई थी।
भारत के लिए वनडे में ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी परीक्षा
पिछले कुछ वर्षों में भारत ने टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया को कई बार कड़ी टक्कर दी है — चाहे वह 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल हो या 2023 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल। लेकिन वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हराना अब भी भारत के लिए सबसे कठिन चुनौती बना हुआ है। आज का मुकाबला न केवल सेमीफाइनल की दिशा तय करेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि टीम इंडिया अपने पुराने कमजोर पहलुओं से उबर पाई है या नहीं।