नई दिल्ली:– भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह भारत ने 2-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में यह भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज़ जीत भी है।