नई दिल्ली:– ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1149 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECR की आधिकारिक वेबसाइट https://ecr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
पात्रता मानदंड
आयु सीमा (25 अक्टूबर 2025 के अनुसार):
न्यूनतम: 15 वर्ष
अधिकतम: 24 वर्ष
आरक्षण के अनुसार आयु में छूट:
SC/ST: 5 वर्ष
OBC: 3 वर्ष
PwBD: 10 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा (SSC या समकक्ष) उत्तीर्ण होनी चाहिए।
साथ ही प्रासंगिक ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC उम्मीदवारों के लिए: ₹100
SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Career” या “Apprentice Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।
“Click here for New Registration” पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र सबमिट करें और एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।