छत्तीसगढ़ :– जगदलपुर में सीएम विष्णुदेव साय के सामने 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया। जिसके बाद नक्सलियों को संविधान की किताब और गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया गया। वहीं नक्सलियों के समर्पण के बाद सीएम विष्णु देव साय प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। सीएम ने कहा- सभी समर्पित नक्सलियों को शहरी क्षेत्र में 4 डिसिमिल ग्रामीण क्षेत्र में जमीन दिया जाएगा। साथ ही पीएम आवास भी आबंटन होगा।
सीएम विष्णु देव साय प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- आज का यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है। नक्सली भटके हुए भाई है, सभी को शहरी क्षेत्र में 4 डिसिमिल ग्रामीण क्षेत्र में जमीन दिया जाएगा। 15 हजार पीएम आवास निर्माणाधीन है उसे भी आबंटन किया जाएगा। सीएम ने आत्मसमर्पित नक्सलियों का उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नक्सलियों दी जाएगी जमीन – सीएम साय
सीएम साय ने कहा- आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार तीन साल तक आर्थिक सहायता देगी। उन्हें पुनर्वास नीति का पूरा लाभ मिलेगा। साथ ही रहने के लिए मकान और जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे नक्सली समाज में आगे बढ़े और मुख्यधारा से जुड़े। सीएम साय ने आगे कहा- नक्सलियों को संविधान की प्रति दी गई है ताकि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझे और उसे जीवन में उतारे। सीएम ने कहा- अब बस्तर में नक्सलवाद नहीं बदलाव दिख रहा है। लोगों तक जरुरी मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही है। हम बस्तर के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।