मध्यप्रदेश:– इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर, शनिवार को मनाई जाएगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, धनतेरस का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:20 बजे से लेकर 19 अक्टूबर दोपहर 1:54 बजे तक रहेगा. इस अवधि में की गई खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि और धनवृद्धि के योग बनते हैं. धनतेरस पर लक्ष्मी-कुबेर की कृपा प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है. बस ध्यान रहे कि खरीदारी शुभ मुहूर्त में ही करें, तभी हर वस्तु बनेगी समृद्धि का प्रतीक.
इन चार चीजों की खरीदारी करें शुभ फल के लिए धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदना अत्यंत शुभ होता है. इस दिन धातुओं की खरीद से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में धन, वैभव और सफलता का आगमन होता है. साथ ही, भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की प्रतिमा घर लाना भी अत्यंत शुभ माना गया है. इससे घर में लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
इसके अलावा, पीतल के बर्तन भी इस दिन अवश्य खरीदने चाहिए. धार्मिक दृष्टि से यह सौभाग्य और आरोग्य का प्रतीक माना गया है. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं.
धन की कमी दूर करने का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी धन की कमी न हो, तो धनतेरस के दिन पीली कौड़ी अवश्य घर लाएं. ऐसा करने से तिजोरी हमेशा भरी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।