छत्तीसगढ़:– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी ने बस्तर में माओवादी आतंक पर विजय और ओलंपिक के ज़रिए आदिवासी युवाओं की प्रतिभा को नई पहचान देने की बात कही। सीएम साय ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि — “इस बार माओवादीमुक्त बस्तर में दिवाली की रौनक कुछ और होने जा रही है।”
पीएम मोदी के वीडियो में उन्होंने कहा कि “कभी बस्तर माओवादी आतंक का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज उसी बस्तर में लाखों नौजवान बस्तर ओलंपिक में भाग लेकर खेल के मैदान में अपनी ताकत दिखा रहे हैं।” मोदी ने बताया कि पहले मीडिया की हेडलाइंस हुआ करती थीं — ‘बस्तर में नक्सली हमला, जवान शहीद’, लेकिन अब सुर्खियाँ बदल चुकी हैं — अब बस्तर ‘ओलंपिक और उत्सव’ की वजह से चर्चा में है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “इस बार माओवादी आतंक से मुक्त क्षेत्रों में दिवाली की रौनक कुछ और होगी। 50–55 साल बाद कई लोग पहली बार दिवाली का दीप जलाएंगे। यह बदलाव हमारे देश के प्रयासों का परिणाम है।”
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के संदेश को साझा करते हुए कहा कि यह नया बस्तर “शांति, खेल और विकास” का प्रतीक बन रहा है।