भोपाल:– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में प्रदेश के किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं और साथ ही कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने किसानों को राहत, त्योहारी लाभ और सिंचाई संबंधी कई बड़े ऐलान किए। सीएम मोहन यादव ने बताया कि सोयाबीन के नुकसान का मुआवजा पहले ही किसानों के खातों में जमा कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में मध्य प्रदेश में किसानों को गेहूं का सबसे ज्यादा मूल्य यानी 2600 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, “कांग्रेस कान खोलकर सुन ले, प्रदेश बनने से लेकर अब तक कांग्रेस ने किसान के बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। सिंचाई का रकबा कम रहना, गेहूं का मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल रहना, बिजली और डीजल की कमी कांग्रेस के जमाने की विफलताएं थीं।”
सिंचाई और फसल से जुड़े ऐलान:
सीएम ने सोलर पंप योजना में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पहले 40 प्रतिशत किसानों को सोलर पंप की लागत साझा करनी पड़ती थी, अब केवल 10 प्रतिशत किसानों को ही देना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा 52 लाख हेक्टेयर तक बढ़ा दिया गया है और आने वाले पांच सालों में 100 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य है। नदी जोड़ो अभियान के तहत एक-एक खेत तक पानी पहुँचाने की योजना पर भी काम चल रहा है।
कृषि और फूड यूनिट:
सीएम ने फूड यूनिट लगाने की भी घोषणा की, जिससे किसानों को उनकी फसल का पूरा लाभ मिलेगा और अधिक उत्पादन होने पर होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।
त्योहारों पर राहत और ऐलान:
सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए भाई दूज पर 250 रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा, गोपाल कृष्ण बनकर आए बच्चों को 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब हर त्यौहार को सरकारी स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा और इस वर्ष गोवर्धन पर्व को भी बड़े स्तर पर मनाया गया।