नई दिल्ली:– कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी छोटी दिवाली के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा का अत्यंत शुभ योग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य प्रकाश जोशी के अनुसार, इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि, विद्या और जीवन के संकटों से मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है। सनातन परंपरा के अनुसार हनुमान जी चिरंजीवी हैं और हर युग में अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 दोपहर 01:51 बजे से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर 2025 दोपहर 03:44 बजे तक रहेगी।
छोटी दिवाली की हनुमान पूजा का सर्वोत्तम मुहूर्त —
19 अक्टूबर की रात्रि 11:41 बजे से 20 अक्टूबर की सुबह 00:31 बजे तक।
इस शुभ समय में की गई पूजा से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान पूजा का महाउपाय
सिंदूर और घी अर्पण: हनुमान जी को सिंदूर में शुद्ध घी मिलाकर उनके शरीर पर लगाएं। यह उपाय आर्थिक संकटों से मुक्ति देता है।
सरसों के तेल का दीपक: पूजा में सरसों के तेल का दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है।
पान का अर्पण: हनुमान जी को पान की माला या मीठा पान चढ़ाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
बूंदी और गुड़ का भोग: पूजा में बूंदी या चने-गुड़ का भोग लगाना अति शुभ माना गया है।
तुलसी का प्रयोग: हनुमान जी को तुलसी दल या तुलसी की माला अर्पित करने से बल के साथ बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
छोटी दिवाली की रात्रि में “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर” आरती गाना विशेष फलदायी रहता है। ऐसा करने से हनुमान जी का आशीर्वाद जीवन से अंधकार मिटाकर सुख-समृद्धि का प्रकाश फैलाता है।