नई दिल्ली:– दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों से भरा होता है. इस दिन हर कोई अपने घर को सजाने-संवारने में लग जाता है. इस दिन घर को सजाने का सबसे सुंदर तरीका होता है घर के हर कोने-कोने में खूबसूरत रंगोली बनाना. अगर आप भी अपने घर, ऑफिस या हॉस्टल में दिवाली के लिए सजावट का सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा जगह नहीं है या आप कुछ आसान और सिंपल बनाना चाहते हैं, तो छोटे-छोटे रंगोली डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे. इन्हें आप बहुत ही कम समय और कम मेहनत में बना सकते हैं. साथ ही ये देखने में बेहद आकर्षक और रंग-बिरंगे लगते हैं. आइए, इस आर्टिकल में देखें कुछ खूबसूरत और आसान दिवाली स्पेशल छोटे-छोटे रंगोली डिजाइन, जिन्हें आप इस त्योहार घर पर आसानी से बना सकते हैं.

छोटे रंगोली डिजाइन दिवाली की सजावट में चार चांद लगा देते हैं. इन सुंदर रंगोली डिजाइन को आप कुछ ही मिनटों में तैयार करके बना सकते हैं.
अगर आप पहली बार रंगोली बना रही हैं, तो ये आसान डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. इसे आप ताजा फूलों और अलग-अलग रंगों से मिलाकर बना सकते हैं.

फूलों और बिंदियों से बनी रंगोली घर में बहुत सुंदर लगती हैं. इसे बनाने के लिए आपको मार्केट से महंगे कलर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रंगीन पाउडर और छोटे दीयों का इस्तेमाल कर आप अपनी रंगोली को और आकर्षक बना सकते हैं. इस तरह की सुंदर रंगोली डिजाइन दिवाली के दिन घर में रौनक लाएगी.
